जटवाड़ा में दो दिवसीय जिकड़ी भजन दंगल 27 दिसंबर से, ग्रामीणों ने शुरू की तैयारी ।

Police news today
0
जटवाड़ा में दो दिवसीय जिकड़ी भजन दंगल 27 दिसंबर से, ग्रामीणों ने शुरू की तैयारी ।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। गांव जटवाड़ा में पहाड़ी पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में दो दिवसीय जिकड़ी भजन दंगल 27 दिसंबर से शुरू होगा। ग्रामीणों ने दंगल की तैयारी शुरू कर दी हैं। 
सिद्ध बाबा मंदिर के संत मदन गिरी महाराज ने बताया कि मंदिर प्रांगण में 27 दिसंबर से 28 दिसंबर तक विशाल जिकड़ी दंगल का आयोजन किया जाएगा। दंगल में ख्याति प्राप्त जिकड़ी गायक् कलाकार विष्णु सहारिया जटवाड़ा, तेज सिंह इसरौली, कुमारी सुनीता छोकर सजान नंगला, जल सिंह भटावाली, कुमारी छवि एचेरा, राजबहादुर लाइ खेड़ा, पूजा डांगुर मथुरा, भूपेंद्र शर्मा मलौली एवं लक्ष्मी मंडा चोली आदि रचना प्रस्तुत करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)