हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय
हिन्डौन सिटी। राजकीय महाविद्यालय हिन्डौन सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के दूसरे दिन आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली को प्राचार्य डॉ पप्पू राम कोली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली महाविद्यालय परिसर से गोद लिए गए गांव में आयोजित की गई। अपने वक्तव्य में प्राचार्य ने कहां की नशा नाश की जड़ है। प्राचार्य ने नशे के दुष्प्रभावों को बताते हुए विद्यार्थियों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित किया। गोद ली गई बस्ती में जाकर स्वयंसेवकों ने लोगों को नशा नहीं करने के लिए जागरूक किया। रैली के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के गांधी गार्डन में श्रमदान किया। स्वयंसेवकों ने गार्डन में उगी हुई खरपतवार को उखाड़ कर एकत्रित कर उसका निस्तारण किया।
इसके साथ ही गड्ढों में मिट्टी भरकर समतलीकरण का कार्य किया। गार्डन में स्थित पेड़ पौधों में पानी देकर स्वयं सेवकों ने सिंचाई की। श्रमदान के पश्चात सभी स्वयंसेवकों को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर मुकेश कुमार गोयल, सुरेश मीणा, गंगाराम मीणा, दिनेश मीणा, डॉ रितेश जैन, डॉ श्रीनिवास गुर्जर, भोली मीणा, राजकुमारी, शालिनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम प्रभारी उपमा मीणा एवं सुमित ने सभी का आभार व्यक्त किया।
