300 करोड़ का घोटाला करने वालों पर 7 दिन में नहीं हुई कार्रवाई तो होगा बड़ा धरना प्रदर्शन * रोहित पारीक्षा

Police news today
0
300 करोड़ का घोटाला करने वालों पर 7 दिन में नहीं हुई कार्रवाई तो होगा बड़ा धरना प्रदर्शन * रोहित पारीक्षा


झांसी । 


समाजवादी पार्टी के युवा नेता रोहित सिंह पारीछा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव का एक छोटा सा सिपाही हूं। रोहित सिंह ने बताया कि नगर निगम में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 300 करोड़ रुपए का जो घोटाला हुआ है उस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं महापौर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रभारी के बी सिंह पर मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जाएगा यह कार्रवाई होगी या नहीं होगी या फिर सत्ता की हनक में यह मामला दबा दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 930 करोड रुपए खर्च होना थे जिसमें लगभग विकास कार्य में 300 करोड रुपए के घोटाले की बात शनिवार को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान महापौर बिहारी लाल आर्य ने खुद स्वीकार की है कि घोटाला हुआ है। मैं भाजपा और प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीधा सवाल कर रहा हूं कि 2012 से नगर निगम में महापौर भाजपा का ही बनता चला आ रहा है, जब इस योजना के अंतर्गत कार्य किये जा रहे थे उस समय भी महापौर भाजपा के ही थे वर्तमान में महापौर बिहारी लाल ने कहा है कि दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही होगी और जेल भेजा जाएगा तो क्या उस समय जो भी महापौर रहे उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी थी कि वह भी कार्यों की मॉनिटरिंग करते इसके हिसाब से तो फिर उन्हें भी जेल जाना चाहिए, दूसरा यह है कि महापौर जी ने कह तो दिया कार्रवाई के लिए परंतु कार्यवाही होगी या फिर सत्ता के दबाव में पूरा मामला दबा दिया जाएगा। मैं शासन प्रशासन से आग्रह किया करता हूं इस मामले में जो भी दोषी हैं उन पर कठोर कार्रवाई हो, साथ ही यह चेतावनी भी देता हूं कि यदि 7 दिन के अंदर पूरे प्रकरण में कोई कार्रवाई होते नजर नहीं आती है तो फिर नगर निगम के गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
 स्मार्ट सिटी में महापौर द्वारा 300 करोड़ का घोटाला कि गया है हम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सें यह मांग करते हैं की इस में जो भी संकल्पित हो उस की जांच हो और कार्यवाही हो अगर कार्यवाही नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ धरना प्रदर्शन नगर निगम के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे,, 
इस मौके पर अयान अली हाशमी जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा झांसी ,सैय्यद अली जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ विग्रड झांसी, विश्वप्रताप यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा झांसी, राकेश पहलवान जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी झांसी, शादाब खान ,गोलू यादव ,माहीपत झां, हर्श वर्धन यादव, अमित बबीना, दीपक यादव ,हिमांशु यादव आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें,,

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)