हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 122वीं जयंती के अवसर पर गांव शेरपुर में 23 दिसंबर को जिकड़ी भजन दंगल आयोजित किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रकाश डांगुर ने बताया कि शेरपुर उप तहसील मुख्यालय पर स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। सभी गांव वासियों के सहयोग से आयोजित होने वाला जिकड़ी भजन दंगल सुबह 10 बजे शुरू होगा तथा शाम 5 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर होंगे तथा भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
