हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ। हिंडौन देहात ब्लॉक काग्रेस कमेटी की बैठक 22 दिसंबर को सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित डॉ प्रभु दयाल सिंघल की बगीची में आयोजित होगी। देहात ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि सुबह 11 बजे शुरू होने वाली बैठक में क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी तथा अध्यक्षता देहात ब्लॉक काग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष योगेंद्र मावई करेंगे। बैठक में करौली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बैठक में पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में हिंडौन विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का भी सम्मान किया जाएगा। बैठक में हिंडौन क्षेत्र के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
