झांसी!
जिलाध्यक्ष बनने की जानकारी मिलते ही उनके समर्थको और पार्टी कार्यकर्ताओ ने फूल मालाएं पहनाकार उनका जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान जिलाध्यक्ष बृजमोहन (पिपरा) ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल आगामी 17 से 22 दिसम्बर तक गांव-गांव में किसान चौपाल चौपाल लगाने जा रहा है जिले के सभी गांवों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह साप्ताहिक कार्यक्रम 23 दिसंबर को स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर सम्पन्न होगा। जिसे राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओ द्वारा जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा.
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एनडीए के साथ है राष्ट्रीय लोकदल 2027 का विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी और झाँसी महानगर सहित बुंदेलखंड में अपने प्रत्याशी उतारेगी
