हिंडौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
*जगह-जगह पर हुआ स्वागत व पुष्प वर्षा।*
*विभिन्न झांकियां रहीं आकर्षण,*
*कथा वाचक पप्पू कल से करेंगे खाटूश्याम कथा का संगीतमय वाचन।*
हिंडौन सिटी श्याम मंदिर सेवा धाम की स्थापना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज 15 दिसंबर से शुरू हो रहे पांच दिवसीय प्रथम श्याम पाटोत्सव में आज विशाल व भव्य निशान व कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों श्याम प्रेमी महिला-पुरुष शामिल हुए।
इस अवसर पर केरल के झांकी कलाकारों द्वारा सजीव झांकियों की प्रस्तुतियां दी गई।
यात्रा का जगह -जगह पुष्प वर्षा व स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया गया।
15-19 दिसंबर तक आयोजित हो रहे प्रथम श्याम पाटोत्सव समारोह में प्रतिदिन बाबा श्याम की कथा, भजन, रासलीला जैसे आयोजन होंगे।
निशान व कलश यात्रा शहर के कंबल वाल बगीची से सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई।
निशान व कलश यात्रा कंबलबाल बगीची से प्रारम्भ होकर डैम्प रोड, शीतला चौराहा, मनीराम पार्क, तहसील रोड, मोहन नगर गर्ल्स स्कूल, जैन मंदिर रोड, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा होते हुए काका पैलेस पहुंची।
यात्रा मार्ग पर जगह-जगह अल्पाहार देकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कलश यात्रा के दौरान झांकी कलाकारों द्वारा नृत्य की सजीव प्रस्तुतियां दी गई, वहीं श्याम मंदिर में भी सजावट की गई।
श्री श्याम मंदिर सेवा धाम स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजन हो रहा है। इसी के साथ मंदिर परिसर से जुड़े सभी रास्तों पर हो रही विशेष सजावट की गई।
16-18 दिसंबर तक दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक काका पैलेस में श्याम कथा होगी। इसी प्रकार संध्या काल में राधा रसिक बिहारी रास लीला मंडली द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं 19 दिसंबर को भजन संध्या का आयोजन होगा। निशान यात्रा में केरल के झांकी कलाकारों द्वारा सजीव झांकियों की प्रस्तुति दी जाएंगी।
