स्व. नरेंद्र पाल सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया!
झांसी
आज स्व. नरेन्द्र पाल सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज झांसी में बौद्ध भंते गुरु जी के द्वारा नरेंद्र पाल सिंह एड. की फोटो पर माल्यार्पण एवं पूजन से शुरू किया गया। बौद्ध धर्म गुरु द्वारा सभी से प्रार्थना कराते हुए मैच का शुभारंभ किया गया
बुंदेलखंड क्रांति दल के अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं अजय कुमार सिंह एवं शरद प्रताप सिंह एड. के विशिष्ट अतिथि तथा प्रधानाचार्य शैलजा सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सब जूनियर और जूनियर ग्रुप के फाइनल मैच खेले गए।
मैच के प्रारम्भ में अजय कुमार सिंह , प्रधानाचार्य शैलजा सिंह एवं शरद प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। जीतना ओर हारना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना महत्वपूर्ण खेलना है। खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। नरेंद्र पाल सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट की आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों में खेल भावना का विकास बहुत आवश्यक है।
फाइनल मैच के अंतर्गत पहला मैच सब जूनियर टीम महारानी लक्ष्मीबाई हाउस और वीरांगना झलकारीबाई हाउस के मध्य हुआ जिसमें झलकारी हाउस की टीम विजयी रही। विनय साहू ने सर्वाधिक अंक बनाए।
दूसरा मैच जूनियर ग्रुप में महात्मा गांधी हाउस और महाराज छत्रसाल हाउस के मध्य हुआ जिसमें महाराज छत्रसाल हाउस विजई रहा। नैतिक साहू, मो. आलिम , देवेंद्र कुमार ने सर्वाधिक अंक बनाए।
अजय कुमार सिंह, शैलजा सिंह एवं शरद प्रताप सिंह एड. ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
मैच के रैफरी मो.नईम मंसूरी और मयंक कुशवाहा , गोलू परिहार रहे रहे। स्कोरिंग पर दीप्ति रजक , आयुष तिवारी, निशा कुमारी रहे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैंड्रा सैमुअल, ज्ञान दुबे, कीर्ति पटेरिया, वंदना कुशवाहा, अंजली पटेरिया, करुणा यादव, सानिया बानो , अंकित पटेल, शाहरुख खान , शीतल वर्मा उपस्थित रहे।
