एक थैला -एक थैली" महाकुंभ में उपयोग हेतु चलाई जा रही है मुहिम।

Police news today
0
एक थैला -एक थैली" महाकुंभ में उपयोग हेतु चलाई जा रही है मुहिम।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

*प्रकृति संरक्षण व संवर्धन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर प्लास्टिक मुक्त बनाना लक्ष्य है देश को।*
 
 - हिन्डौन सिटी। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि एवं प्रकृति संवर्धन प्रेमियों की ओर से चलाई जा रही मुहिम "एक थाली-एक थैला" प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ जिसमें लगभग 45 करोड़ लोगों के शामिल होने को लेकर आज मोहन नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिन्डौन सिटी में मुहीम के अन्तर्गत प्रतीकात्मक रूप में 'एक थैली-एक थैला' के बारे में बताया और कुंभ मेला जो कि प्रयागराज में होने जा रहा है वहां कोई भी प्लास्टिक थैली व डिस्पोजल का उपयोग ना करें इसको लेकर अपील की गई।
स्थानीय तीर्थ यात्रियों से भी निवेदन है कि कुंभ में स्वयं अपनी थाली व थैला लेकर जावें एवं प्लास्टिक कचरा ना फैलावें।
इस दौरान प्रकृति संरक्षण गतिविधि और पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन से जुड़े 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुकेश लहकोडिया, बल्लभ राम लहकोडिया, राजेश मीणा, बजरंग लाल गोयल,
प्रियंका कुमारी शर्मा संयुक्त सचिव स्काउट गाइड व अध्यापिका, स्काउट प्रधान ओ पी मंगल, जीतेन्द्र शर्मा, लाखन सिंह, योगेन्द्र, पुष्पेंद्र, अजय, नन्द किशोर, मुकेश गुप्ता उपस्थित रहें।
इस मुहिम में स्काउट गाइड संघ हिन्डौन की ओर से 101 थाली व थैला तथा बल्लभ राम लहकोडिया द्वारा 21, बजरंग गोयल द्वारा 21, वासुदेव शर्मा 16, सोहन सिंह गुर्जर द्वारा 11, निरंजन बांसरे द्वारा 11, लोकेश गुप्ता द्वारा 07 थाली व थैले का सहयोग किया गया।
इस मुहिम में "एक थैली व एक थैला" का मूल्य 100 रुपए है। आर्थिक सहयोग करने के इच्छुक व्यक्ति व संस्थाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)