हिंडौन सिटी,जिला करौली रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
जयपुर। राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस पार्टी में बदलाव की सुगबुगहाट तेज हो गई। इसी बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की । इस दौरान राजस्थान के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी उनके साथ थे।
तीनों नेताओं की यह शिष्टाचार भेट थी। लेकिन उनकी मुलाकात के साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं में इस बात की सुगबुगाहट तेज हो गई कि अब राजस्थान में आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के संगठन में बदलाव हो सकता है । राजस्थान में गोविंद सिंह डोटासरा के स्थान पर दूसरा अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
