ध्रुवघटा में अन्नकूट महोत्सव एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम कल ।

Police news today
0
ध्रुवघटा में अन्नकूट महोत्सव एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम कल ।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। डांग क्षेत्र में स्थित आस्था धाम ध्रुव घटा आश्रम में 1 दिसंबर को संत हरेन्द्रानन्द सरस्वती के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ध्रुव घटा भक्त मंडल के सदस्य राजेंद्र चतुर्वेदी एवं प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि भजन कीर्तन कार्यक्रम में महिला कलाकार लाली मीणा गागुरदा सपोटरा एवं लोटनता गुर्जर ढाय बुचोलाई गंगापुर अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगी। इस मौके पर भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं को प्रसादी खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान साधु सतों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)