दिन में बिजली आपूर्ति को लेकर किया प्रदर्शन।

Police news today
0
दिन में बिजली आपूर्ति को लेकर किया प्रदर्शन।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय

हिन्डौन सिटी कारवाड़ गांव में दिन में बिजली आपूर्ति को लेकर आज ग्रामीणों व चार युवकों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।
सुबह 10 बजे चार युवकों मंजीत, बनवारी, मनोज व एक अन्य ने बिजली आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के सहायक अभियंता हेमेंद्र मीना ने ग्रामीणों से समझाइश की और बिजली आपूर्ति को लेकर आश्वासन दिया।
मौके पर हिन्डौन सदर थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे।ग्राम पंचायत बझेड़ा के खेमसिंह मीना ने बताया कि लगभग सैंकड़ों ग्रामीणों ने दिन में बिजली आपूर्ति को लेकर आज प्रदर्शन किया और लिखित मांग पर अडे रहे।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इन दिनों रबी की फसलों की सिंचाई का दौर जारी है जिसमें फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली की आवश्यकता होती है वंही कड़कड़ाती ठंड में रात के समय बिजली आपूर्ति होने से किसानों को अधिक परेशानियां हो रही है।
दिन में बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर किसान कई बार प्रशासन से मांग कर चुके हैं जिसके बाद सुनवाई नहीं होने पर बझेड़ा पंचायत के सैंकड़ों ग्रामीण अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए।
अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कारवाड़ के पास चक्काजाम कर दिया।
वंही चार युवक उक्त मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए जिसके बाद सदर थानाधिकारी कैलाश चन्द जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन ग्रामीण सहमत नहीं हुए वंही बिजली विभाग के ग्रामीण सहायक अभियंता हेमेंद्र मीना भी मौके पर पहुंचे उन्होंने टंकी पर चढ़े युवकों से फोन पर बात की और आश्वासन दिया लेकिन टंकी पर चढ़े युवकों ने लिखित में आश्वासन देने की मांग रखी।
फिल्हाल समझाइश का दौर ज़ारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)