हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
*चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल, पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त बटालियन की तैनात।*
हिन्डौन सिटी। संविधान की नवीं अनुसूची में गुर्जर आरक्षण को शामिल करने हेतु एवं एमबीसी समाज की विभिन्न मांगो जिनमें 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सरकारी नौकरियों में देने, रोस्टर प्रणाली को लागू करने आदि को लेकर आज एमबीसी समाज की ओर से हिन्डौन के चौपड सर्कल स्थित पार्क में सभा आयोजित की गई।
सभा के बाद पैदल मार्च कर उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दिया।
पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह चौहान रैली के दौरान शांति व कानून और यातायात व्यवस्थाएं संभालते नज़र आए।
पुलिस बल चप्पे चप्पे पर रहा तैनात, साथ ही पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कंपनियां लगाई।
पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर रहे मौजूद।
युवा आक्रोश रैली में युवा नेता गुर्जर प्रतिहार प्रहलाद खटाना, गोपेन्द्र पावटा, केशू हरसाना, राहुल प्रधान, पिंटू चेची, बलवीर रींझवास, भीमसिंह हरसाना, ज़ोरावर हरसाना, भवानी सिंह, योगेंद्र मावई, खेमसिंह महावीर जी, हरिओम सरपंच, धर्मेंद्र सरपंच, सुरेंद्र खटाना, जीतू देवलेन, राजेश गाज़ीपुर, गिरीश अलीपुर, भूपेंद्र तंवर, ऋषि राज मावई आदि सहित सैंकड़ों लोग रैली के दौरान मौजूद रहें।
