नेशनल शूटिंग बॉल टूर्नामेंट की तिथि बदली, 22 फरवरी से शुरू होगी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताआयोजन कमेटी की बैठक मे लिया निर्णय ।

Police news today
0
नेशनल शूटिंग बॉल टूर्नामेंट की तिथि बदली, 22 फरवरी से शुरू होगी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता
आयोजन कमेटी की बैठक मे लिया निर्णय ।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। कस्बा सूरौठ में जिला शूटिंग बॉल संघ एवं सर्व समाज के सहयोग से आयोजित होने वाली दो दिवसीय  राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग बॉल प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव किया गया है। गुरुवार की शाम को तहसील मुख्यालय पर स्थित गांधी स्मारक मैदान मे आयोजित हुई प्रतियोगिता आयोजन कमेटी की बैठक में तय किया गया कि नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता  22 फरवरी से शुरू होगी तथा 23 फरवरी की रात्रि को नेशनल टूर्नामेंट का समापन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास ने की। 
जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा एवं मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि पहले 8 फरवरी से नेशनल प्रतियोगिता  शुरू करना तय था लेकिन अपरिहार्य कारणों से टूर्नामेंट की तिथि में बदलाव किया गया है। आयोजन कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सूरौठ के गांधी स्मारक मैदान में अब 22 फरवरी से शुरू की जाएगी। प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों की अनेक ख्याति प्राप्त टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में डॉ घनश्याम  व्यास, विश्राम मीणा, प्रमोद तिवाड़ी,  राजेंद्र विजय, रामचरण जंगम, अवधेश शर्मा, संपत कटकड़िया, मंजी शर्मा, गिरधारी सोनी आदि ने नेशनल प्रतियोगिता की तैयारियों की कार्य योजना तैयार की। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)