Sachin Arora faridabad
गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ को अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मुख्य अतिथि श्री बी.एल.शर्मा (पूर्व मुख्य अभियंता) द्वारा ध्वजारोहण किया गया । तत्पश्चात राष्ट्गान जन गण मन और भारत माता की जय - जयकार से पूरा माहौल देश प्रेम में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था । उसके बाद वेलफेयर के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति से उत्प्रोत रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । हमारे विशिष्ट अतिथि डॉ. वीरेंद्र ठाकुर और श्रीमती सुषमा शर्मा द्वारा बच्चों को स्नेक्स , मिठाई और पुरस्कार वितरित किया गया । इस अवसर पर वेलफेयर के सचिव डॉक्टर आर.के.श्रीवास्तव ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया । संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने सभी आमंत्रित करने वाले अतिथियों का दिल से स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि बड़ों का आशीर्वाद हो तो असंभव काम भी संभव हो जाता है। उनका अनुभव और सीख हमेशा ही हमें सही तरीके से काम करना सीखता है । साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री बी.वी.खन्ना , श्री आर. एस. यादव , श्री गुरमीत सिंह व अन्य सभी उपस्थित लोगों को बधाई दी और उनका धन्यवाद किया।
