फरीदाबाद में होगा टेलेंट का धमाल

Police news today
0
*फरीदाबाद में होगा टेलेंट का धमाल

Sachin Arora faridabad 

आपका लाल बनेगा राइजिंग स्टार। फरीदाबाद का राइजिंग स्टार बनने के लिए हो जाए तैयार। 

अनंता हॉलीडेज ओर मॉल ऑफ फरीदाबाद के सौजन्य से आपके अपने फरीदाबाद शहर में बड़ा टैलेंट शो होने जा रहा हैं।* इस टैलेंट शो में 3 साल से लेकर 15 साल तक के सभी बच्चे भाग ले सकते है। शनिवार ओर रविवार 1 ओर 2 फरवरी को रहिए तैयार क्योंकि आपके हुनर को दिखाने के लिए आपको मिलने वाले है पूरे 2 दिन। आपके अपने फरीदाबाद शहर में इतना बड़ा टेलेंट शो हो रहा हैं तो आप सभी जल्दी आगे बढ़े और रजिस्ट्रेशन कराकर अपने हुनर को एक पहचान दे। इस शो में सभी बच्चे नृत्य, चित्रकला, सोलो डांस, ग्रुप डांस, पेंटिंग, गायन , इंस्ट्रुमेंटल सभी में भाग ले सकते है। तो फिर देर किस बात की आइए ओर आगे बढ़े और दिए गए नंबर 9953052244 पर आप फोन ओर वाट्सअप के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है 

 यह कार्यक्रम सुमेरा फाउंडेशन के फंड रेजिंग के लिए किया जा रहा हैं।* आइए अपने सपनों को साकार करे और एक नेक कार्य में भी साथ दे। आगे आए ओर दुनिया को अपना हुनर दिखाए। बड़ी खुशियों का बड़ा मॉल। फरीदाबाद के प्रसिद्ध ओर सबसे अच्छे मॉल ऑफ फरीदाबाद में होगा आपके हुनर का कमाल।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)