झाँसी में जल्द मिलेगा सिविल सर्विसेज सहित अन्य सरकारी सेवा में नोकरी की तैयारी करने का मार्गदर्शन.....पल्लवी सिंह

Police news today
0
झाँसी में जल्द मिलेगा सिविल सर्विसेज सहित अन्य सरकारी सेवा में नोकरी की तैयारी करने का मार्गदर्शन.....पल्लवी सिंह

अफसर विटिया के तहत बालिकाओ को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा



झाँसी l बुंदेलखंड में प्रतिभायो की कमी कमी नहीं रही है यहां से राष्ट्र कवि मैथली शरण गुप्त,व्रन्दावन लाल वर्मा जैसे राष्ट्र कवि निकले हैं तो खेल के क्षेत्र में मेजर ध्यानचंद का नाम आज भी बड़े सम्मान से लिया जाता रहा है वही महिलाये भी इस वीर भूमि बुंदेलखंड में पीछे नही रही झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई, तो फ़िल्म क्षेत्र में रानी मुखर्जी ,राजा बुंदेला आदि सहित कई हस्तियों ने बुंदेलखंड का नाम रोशन किया यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र रहा है अधिकांश किसानों के बालक बालिकाएं ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की कमी होने के कारण शहर का रुख कर लेते है और अधिक उच्य शिक्षा के लिए उनको बड़े बड़े शहरों जैसे कोटा,प्रयाग राज, लखनऊ, नोयडा दिल्ली जैसी महानगरों में आगे की शिक्षा प्राप्त करनी पड़ रही है जिससे उनको वेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है
इन्ही समस्याओं को देखते हुए महानगर में शिक्षा के क्षेत्र में अलग ही पहचान वनाये हुए आकर आईएस की फाउंडर पल्लवी सिंह ने वताया की बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र में ब्रान्च शुरू करने का विचार लिया गया है जिससे यहाँ के छात्र छात्राओं को उच्य शिक्षा ,तैयारी के लिए बड़े शहरों का रुख न करना पड़े उन्होंने बताया की बुंदेलखंड में शिक्षा का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है पर यहाँ आर्थिक तंगी की बजह से होंनहार छात्रों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है इस लिए अगर जब छात्र छात्रायों को अनुभवी स्टाफ द्रारा उनके ही क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा ।
आकार आईएस लगातार अच्छे परिणाम देता आ रहा है जिसके चलते सेकड़ो की संख्या में छात्र छात्राये विभिन्न क्षेत्र में चयनित होकर देश सेवा में समर्पित है

आकार IAS की फाउंडर पल्लवी सिंह ने बताया कि बालिकाओं को शिक्षित करने के साथ साथ उनका प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाने में हम सभी मार्गदर्शन देते रहते है जिससे लडकिया भी देश सेवा में किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे इस लिए 50 लड़कियों को नियमानुसार निःशुक्ल शिक्षा देते आ रहे है 
पल्लवी सिंह

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)