सूरौठ में आयुर्वेद विभाग का फोलो अप शिविर आयोजित ।
हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ। सूरौठ तहसील मुख्यालय के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में रविवार को एक दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा का फॉलो अप शिविर आयोजित हुआ।
आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश दत्तात्रेय व वरिष्ठ कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि गत दिनों कस्बे की अग्रसेन वाटिका मेंआयोजित किए गए गए 10 दिवसीय शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की छार सूत्र विधि से किए गए ऑपरेशनों के बाद रोगियों को फॉलो अप कैंप में बुलाया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई। फोलो अप शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने मरीजो को कुछ समय तक परहेज करने के दिशा निर्देश दिए। शिविर में शल्य चिकित्सक डॉ नरेश गोपाल, जसराम गौड़, पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास, कंपाउंड चंद्रशेखर शर्मा, बृजेश सिंह गुर्जर ने मरीजों की देखभाल की। इस अवसर पर जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, समाजसेवी शंभू शर्मा, बिल्ला मीणा आदि उपस्थित रहे।
