हिण्डौनसिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
आशा नर्सिंग होम हिंडौन सिटी में फर्स्ट एड की ट्रेनिंग जो इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस जिला शाखा करौली की ओर से दिनांक 1 जनवरी 25 से शुरू की जाकर आज दिनांक को समाप्त की गई। इसके उपलक्ष्य में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को तीन माह का अस्थाई प्रमाण पत्र (प्रोविजनल सर्टिफिकेट) प्रदान किए गए, राजकीय जिला चिकित्सालय हिंडौन सिटी के पीएमओ पुष्पेंद्र जी गुप्ता एवं इंडियन रेड क्रॉस समिति जिला शाखा करौली के अध्यक्ष ऋद्धि चंद जैन एडवोकेट एवं डॉक्टर आर एल कोली श्री महेंद्र जैन संयुक्त सचिव तथा महेश जैन सचिव के साथ-साथ वरिष्ठ डॉक्टर सुरेश जी गर्ग भी उपस्थित रहे। संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्रीभान सिंह गुर्जर एडवोकेट के कर कमलों से छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर पीएमओ साहब ने रक्तदान पर विशेष उद्बोधन दिया एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हेलमेट की अनिवार्यता पर भी जानकारी दी। साइबर क्राइम पर भी छात्रों को सतर्क रहने हेतु बताया गया। अंत में सभी छात्रों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। महेश जैन सचिव इंडियन क्रॉस समिति जिला शाखा करौली
