हिंडौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ। बिजली संबंधी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से 24 फरवरी को गांव ढिंढोरा के अटल सेवा केंद्र में बिजली समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 25 फरवरी को सूरौठ तहसील मुख्यालय पर एसबीआई बैंक के पास स्थित बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में समस्या समाधान कैंप आयोजित होगा।
बिजली निगम के सूरौठ के एईएन सीपी सैन ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में विद्युत कनेक्शन, बकाया बिल जमा कराने, पीडीसी उपभोक्ताओं के कनेक्शन जोड़ने, खराब मीटर बदलने सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। एईएन सैन ने बताया कि 24 फरवरी को ढिंढोरा एवं आसपास के गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा 25 फरवरी को सूरौठ व क्षेत्र के ग्रामीणों की बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
