हिंडौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ। कस्बा सूरौठ के गांधी स्मारक मैदान में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग बॉल प्रतियोगिता 22 फरवरी से शुरू होगी। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार की शाम को प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा एवं प्रवक्ता नरेंद्र बाबा ने बताया कि सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित गांधी स्मारक मैदान में सर्व समाज के सहयोग से आयोजित होने वाली नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का 22 फरवरी को सुबह 10 बजे रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान रात्रि को दूधिया रोशनी में भी मैच खिलाए जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन 23 फरवरी की रात्रि को किया जाएगा। बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब एवं राजस्थान की कई टीमों को आमंत्रित किया गया है।
