जाट समाज 24 सा प्ररिक्षेत्र के प्रमुख समाज बंधुओ का प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी से की शिष्टाचार भेंट।

Police news today
0
जाट समाज 24 सा प्ररिक्षेत्र के प्रमुख समाज बंधुओ का प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी से की शिष्टाचार भेंट।

हिण्डौन सिटी जिला करौली
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

हिण्डौन सिटी सरल स्वभाव के धनी विशाल हृदय सम्राट सैनी जी का किया माला साफा पहनाकर किया गया सम्मान परिक्षेत्र के लोगों ने अपनी पीड़ा बस स्टैंड ढिंढोरा से लेकर पंचमुखी हनुमान जी शेरपुर तक सड़क पी डब्लू डी से सड़क सेंशन करने का ज्ञापन यशस्वी डिप्टी सीएम दिया कुमारी के नाम दिया जिसमें परिक्षेत्र के सम्माननीय समाज बंधु रिटायर्ड व्याख्याता सुमेर डागुर, साहबसिंह डागुर, साहब, रामा पीटीआई, जगदीश डागुर, जितेंद्र डागुर,ओम प्रकाश, रमेश डागुर भूरा गुर्जर रिजवास जाट समाज 84 प्रवक्ता चौधरी शिव गणेश मंडल अध्यक्ष भाजपा हिंडौन ग्रामीण आदि लोग इस दौरान मौजूद रहे और अपने क्षेत्र में सड़क बनवाने की मांग रखी गई

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)