श्री महावीर जी में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का षष्ठम दिवस: भक्ति, श्रद्धा और आत्मकल्याण

Police news today
0
श्री महावीर जी में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का षष्ठम दिवस: भक्ति, श्रद्धा और आत्मकल्याण

हिण्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय

श्री महावीर जी, 10 फरवरी स्थानीय श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के षष्ठम दिवस का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और आत्मशुद्धि के साथ संपन्न हुआ। प्रातः से ही मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए, जिनमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया। पूरे दिन मंत्रों की पावन ध्वनि, भजन-कीर्तन और पूजन-अर्चना गूंजती रही, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
सुबह 7:30 बजे श्री जिनेंद्र भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा विधिपूर्वक आर्यिका 105 श्री दीक्षामति माताजी के सानिध्य में पंडित मुकेश जैन शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद अष्टद्रव्य पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य, दीप, धूप एवं फल समर्पित कर जिनेंद्र भगवान की आराधना की।
इस अवसर पर आर्यिका श्री 105 दीक्षामति माताजी ने अपने प्रवचन में कहा जो व्यक्ति अपनी वाणी, विचार और कर्मों में अहिंसा, सत्य और शुद्धि को स्थान देता है, वही वास्तविक धर्म का पालन करता है। भक्ति केवल मंदिर तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमारे आचरण में भी झलकनी चाहिए।
इससे पूर्व शाम को भव्य महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से महाआरती में भाग लिया, दीपों की रोशनी और भक्तों की श्रद्धा ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया और प्रभु महावीर की भक्ति में लीन हो गए। भजन गायक पलक जैन और दीपेश भैया ने अपने मधुर स्वरों से संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। दिनेश कुमार जैन, निर्मला जैन ने "मंगलायतन महावीर तेरा, जय जय कारा गूंजे सारा..." भजन गाकर प्रभु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। स्थानीय चंदनबाला महिला मंडल ने – "तेरे ही भरोसे हैं महावीर, मेरा तो कोई नहीं..." गाकर भक्ति भाव प्रकट किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और धर्मलाभ प्राप्त किया। दिनेश कुमार जैन, निर्मला जैन, चंद्रेश कुमार जैन, सुनीता जैन, गिन्नो देवी जैन, ललिता जैन, विनोद जैन (जयपुर), प्रफुल्ल जैन, प्रतीक्षा जैन, बेबी जैन, रमेश चंद जैन, सरिता जैन, राकेश जैन, सुमन जैन, महेंद्र जैन, सरला जैन, सुभाष चंद जैन, हेमलता जैन, अशोक जैन, प्रदीप जैन, संगीता संजय जैन, सीमा राजेश जैन, हिना जैन, मीनाक्षी जैन, दिविषा जैन एवं स्थानीय चंदनबाला महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)