बाई जट्ट के राजकीय स्कूल में केरियर डे मेला कार्यक्रम आयोजित ।

Police news today
0
बाई जट्ट के राजकीय स्कूल में केरियर डे मेला कार्यक्रम आयोजित ।

हिण्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। गांव बाई जट्ट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय कैरियर डे मेला कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। केरियर डे मेला प्रभारी बनी सिंह मीणा व शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के सहायक प्रबंधक शाखा हिंडौन भगवान सिंह मीणा थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रमेंद्र कौशिक ने की।सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाई जट्ट नरेश बेनीवाल, अध्यापक अनिल गोदूहन, शारीरिक शिक्षक करतार गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि भगवान सिंह मीणा ने भारतीय जीवन बीमा में केरियर से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के बारे में नई-नई जानकारी से छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आपकी रुचि जिस क्षेत्र में है उस क्षेत्र में आप आगे निरंतर पढ़ाई कर उसमें दक्षता हासिल करें। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि इस तरीके के आयोजन कर बच्चों को करियर बनाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल, चार्ट बनाए एवं प्रदर्शनी लगाई गई। मंच संचालन फिजिकल टीचर नरेंद्र बाबा ने किया। मेले की मॉडल एवं चार्ट प्रदर्शनी में अतिथियों द्वारा किए गए निरीक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। इससे पूर्व स्थानीय विद्यालय के स्टाफ द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को एवं अतिथियों को अल्पाहार दिया गया। इस अवसर पर व्याख्याता पालन सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र मीणा, देवेंद्र धीरावत, नीतू शर्मा, प्रमोद शर्मा, श्रीलाल माली, मुकेश चंद्र भागौड, धर्मेंद्र कुमार भागौड , मनोज जाट , राकेश बंसीवाल आदि ने सहयोग किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)