आज सचिवालय में राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश।

Police news today
0
आज सचिवालय में राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश।

हिंडौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय

जयपुरआज सचिवालय में जयपुर परकोटे के हेरिटेज स्वरूप को बनाए रखने, इसके संरक्षण, यातायात, स्वच्छता, पर्यटक स्थलों पर सुगम व्यवस्थाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
राजधानी जयपुर की ऐतिहासिक पहचान को बनाए रखते हुए नागरिकों व पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। सभी संबंधित विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए, ताकि हेरिटेज सिटी की गरिमा बनी रहे और जनसुविधाओं में सतत सुधार हो सके।
बैठक में आयुक्त, नगर निगम हेरिटेज, निदेशक, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, संयुक्त शासन सचिव, पर्यटन, अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर, जयपुर, पुलिस अतिरिक्त उपायुक्त (उत्तर), अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन, उप निदेशक, पर्यटन पुलिस सहायक उपायुक्त (यातायात), अधीक्षण अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आदि प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)