हिंडौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ। पक्षी मित्र अभियान के तहत सूरौठ तहसील परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं गए और नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र गारूवाल करई ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए तहसील परिसर में राजस्व कर्मियों के सहयोग से परिंडे लगाए गए। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण शर्मा ऑफिस कानूनगो, मोहन शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, हरमेंद्र जाटव भू अभिलेख निरीक्षक, ओम प्रकाश जाटव भू अभिलेख निरीक्षक, मुकेश गुप्ता वरिष्ठ सहायक, राजीव जाटव पटवारी, नेमीचंद शर्मा, रवीना रेशवाल आदि ने सहयोग किया।
