महिला के कहने पर 2 साल के बेटे की नहर में फेंककर हत्या

Police news today
0
फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला और बच्चे को नहर में फेंकनेवाली                     मां

      Parveen Gulati report Haryana 

हरियाणा के फरीदाबाद में महिला के कहने पर 2 साल के बेटे की नहर में फेंककर हत्या करने वाली मां और तंत्र विद्या करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।


पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी कपिल ने थाना बीपीटीपी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि, 11 मई को उसकी पत्नी मेघा ने उसके दो साल के बेटे को एक महिला मिता भाटिया के बहकावे में आकर आगरा नहर में फेंक दिया। जिससे पानी में डूबकर उसके बेटे की मौत हो गई। कपिल ने बताया कि काफी समय से मिता भाटिया उसकी पत्नी के संपर्क में थी।


               मृतक बच्चे का  फोटो

            पत्नी बोली जिन्न का बच्चा था

कपिल की पत्नी मेघा ने तंत्र विद्या के चक्कर में आकर अपने बेटे को आगरा नहर में फेंक दिया। मेघा को रात के समय नहर में बच्चा फेंकते हुए एक महिला ने देख लिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाकर उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी मेघा ने बताया कि यह जिन्न का बच्चा है इसलिए उसने इसको पानी में फेंक दिया।

             तांत्रिक ने महिला को बहकाया

मिता भाटिया ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र विद्या में विश्वास रखती है, मेघा उसके पास आती रहती थी। मेघा को उसने बताया था कि उसका 2 वर्षीय बेटा जिन्न से पैदा हुआ है, वह उसके परिवार को खत्म कर देगा, बेटे को नष्ट करना जरूरी है। जिस पर उसने अपने बेटे को आगरा कनाल में फेंक कर हत्या कर दी।

               पुलिस ने शव को किया बरामद

11 मई की रात को करीब 10 बजे मेघा ने बीपीटीपी चौक के पास बच्चे को नहर में फेंका था। जिसके बाद से पुलिस लगातार पानी में बच्चे की तलाश कर रही थी। मंगलवार (13 मई) को पुलिस ने बच्चे के शव को पानी से बरामद कर लिया है।

              दोनों को जेल भेजा

पुलिस ने मिता भाटिया और मेघा को कोर्ट मे पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मिता भाटिया बंगाल की रहने वाली है और सैनिक कॉलोनी में ही किराए की मकान में रह रही थी। दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे को जानती थी।

 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)