झाँसी।
संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में बार्बी थीम पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन चित्रा चौराहे समीप स्थित पीपल्स रेस्टोरेंट में किया गया, जिसमें संगठन की सदस्याओं ने सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में गुलाबी रंग के परिधान में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
संगठन की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट मोना राय, ट्रेजरार रक्षा शर्मा एवं सेक्रेटरी अंजलि अग्रवाल द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
प्रतियोगिता में बेस्ट बार्बी का अवार्ड डॉक्टर फैरी को दिया गया एवं कशिश अग्रवाल रनर अप रही। बेस्ट टाइटल के अवार्ड से क्रमशः कविता पांडे, शिखा साक्षी अरोरा, प्रेरणा सहवानी, नूपुर अग्रवाल, नाज और रूपाली गर्ग सम्मानित हुईं।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मिसेज़ इंडिया वर्ल्ड भूमिका सिंह ने निभाई व प्रतियोगिता की प्रोग्राम डायरेक्टर प्रेरणा हजेला रही।
कार्यक्रम में सीनियर मेंबर के रूप में ओमनी राय, शिल्पी गुप्ता, तमन्ना राय, रचना कुदरया, ट्विंकल बंसल व अन्य मेंबर्स के रूप में प्रीति अग्रवाल, रीना राय, अमृता बंसल, ज्योत्सना, जसप्रीत चावला, सिमरत जिज्ञासी, मधु अग्रवाल, दीपा गुप्ता, दीप्ति राय, उपासना गुप्ता, नीतू अग्रवाल, नेहा, पूजा अग्रवाल, प्रीति वाजपेई, राधा अग्रवाल, शालिनी राय, शालू गर्ग, शैलू अग्रवाल स्मृति चड्ढ़ा, प्रियंका राय, नीलू नरवानी, हिना करनानी, राधिका मोदी, वैशाली, विशाखा व मनीषा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
