No title

Police news today
0
1
हिंडौन वासियों को जल्द मिलेगी स्त्री रोग चिकित्सक की सुविधा

हिण्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय

हिण्डौन सिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन 1 मई को दोपहर 2:30 बजे हुआ। इस मौके पर आतिशबाजी भी हुई। मुख्य अतिथि शिवकुमार सैनी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर जयलाल सैनी ने बताया कि यहां सभी समाज के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।समारोह में 
राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चन्द सैनी राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड राष्ट्रीय फले ब्रिगेड के प्रदेश प्रवक्ता महेश चन्द सैनी कुशवाहा सैनी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहरसिंह गणतंत्र समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश सैनी रूपसिंह सैनी सुखदेव सैनी एवं सभी हॉस्पिटल स्टाफ एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा बधाई दी गई डॉक्टर जयलाल सैनी का माला साफा पहनाकर गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर किया स्वागत शहर वासियों को जल्द मिलेगी स्त्री रोग की सुविधाएं डॉ श्री जयलाल सैनी जी स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा डागुर हॉस्पिटल के पास में न्यू हॉस्पिटल खोलने पर दी बधाई इससे चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा

                                  2

अग्रवाल समाज की महिलाओं ने भीषण गर्मी को देखते बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।

हिण्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय

हिण्डौन सिटी अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन एवं पीएससी योगा महिला ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में *बेजुबान पक्षियों के लिए विभिन्न जगहों पर चुग्गा, परिंडे लगाए* गए। साथ ही परिंडों में पानी भरने की जिम्मेदारी भी महिलाओं को सौंपी गई ।इस भीषण गर्मी में सरकार द्वारा रेड अलर्ट के बावजूद भी तपती धूप में पानी के लिए भटकते हुए पक्षियों के लिए परिंडों की व्यवस्था,पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु महिलाओं के सहयोग से परिंडे लगाए गए।
इस अवसर पर *श्रीमती पुष्पा मंगल* *राष्ट्रीय संगठन मंत्री* *अखिल भारतीय अग्रवाल महिला* सम्मेलन, पतंजलि योग ग्रुप की तहसील अध्यक्ष मंजू आर्य,वीना ,शारदा, आरती, अनीता ,सुमन ,ममता ,मधु ,सुनीता ,शीला ,इंदिरा ,संध्या, मोहिनी राजकुमारी , आदि महिलाएं उपस्थित रही

                                 3

नगर परिषद व ठेकेदार की अनदेखी से हिण्डौन की जनता फांक रही है धूल।

हिण्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

हिण्डोन नगर परिषद की अनदेखी से शहर में महवा रोड पर रेलवे स्टेशन का पुल है, जहां लगभग छः महीने से सफाई नहीं करवाई दिनभर धुल के गुब्बारे उड़ते रहते हैं और लगभग सभी जागरूक व जिम्मेदार लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है फिर भी किसी का इसकी देखभाल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने का ध्यान नहीं जाता है क्या कारण है नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं, कृपा करके जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सुस्त रवैये से आमजन को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है ।नगर परिषद की व ठेकेदार के गैर जिम्मेदारी से लोग रोज धूल खाकर बीमार हो रहे ।इस पर विचार कर इसकी सफाई करवाएं।

                             4
पुलिस विभाग में पदोन्नति मिलने पर शहर के लोगों ने सहायक उप निरीक्षक टीकम सिंह रीको क्षेत्र मे किया स्वागत।

हिण्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

हिंडौन पुलिस में विभागीय पदोन्नति मिलने पर शहर के नागरिकों ने मिलनसार व्यक्तित्व के धनी और पुलिस सेवा को समर्पित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सहायक उप निरीक्षक टीकम सिंह का बुधवार शाम माला पहना कर सम्मान किया। गौरतलब है कि हाल ही में आयोजित परीक्षा पास करने के बाद सहायक उपनिरीक्षक टीकम सिंह को उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह धाकड़,पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, जमीयत उलेमा ए हिंद के तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन, शहर वक़्फ़ कमेटी के सदर बब्बू शाह, मोहम्मद निजामुद्दीन,आमीन मनिहार पार्षद, पूर्व पार्षद अमर सिंह जाटव,समाजसेवी राजेश तिवारी, हाफिज सईद अहमद, मुफीद चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
                               5
उद्घाटन मैच में दौसा ने जटवाड़ा को हराया 
सूरौठ में राज्य स्तरीय एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के बीच हूआ शुभारंभ ।


हिण्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में राज्यस्तरीय एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ किया गया। रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दौसा एवं जटवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें दौसा की टीम विजयी रही। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देशराज मीणा थे। कार्यक्रम में तहसील ब्राह्मण समाज के महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा, समाजसेवी सम्पत कटकडिया, पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सैनी, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, भाजपा नेता अमर सिंह मीणा, जांगिड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष महादेवा जांगिड़, बाबू खान, नीरज बंशीवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अतिथियों ने फीता काट कर एवं अराध्य देव बूढंदे बाबा की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। आयोजन कमेटी के सदस्य विश्राम मीणा, राहुल मीणा, रिंकू मंजर आदि ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दौसा एवं जटवाड़ा की टीम के बीच खेला गया। दौसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित ओवरों में 113 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जटवाड़ा की टीम 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई। मैच में रेफर शिप जाकिर हुसैन एवं अमर सिंह मीणा ने की। दौसा टीम के खिलाड़ी संजय कुमार को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देशराज मीणा ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना जरूरी है। मंच संचालन जिला कांग्रेस महासचिव पुरुषोत्तम जाटव एवं अध्यापक जाकर हुसैन ने किया। कार्यक्रम में केदार मीणा, मगन मीणा, राजेश वकील, खुशवंत मीणा, पार्षद दशरथ बंजारा, रिंकू मीणा, लोकेश मीणा पीटीआई, राहुल मीणा, सत्येंद्र जाटव, विजय सिंह जाटव, आशीष मीणा, गोलू मीणा, सतीश मीणा, लाखन मीणा, पप्पू ठेकेदार, मनोज मीणा, रोहित मीणा, रोशन, नरेश मीणा, कमलेश महावर, कान्हा नागरिया आदि ने अतिथियों का साफे पहनाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। बताया गया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से करीब 70 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के दौरान दूधिया रोशनी में मैच खिलाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)