खेलों से स्वस्थ रहता है मन- विनोद कुमार धवन।

Police news today
0
खेलों से स्वस्थ रहता है मन- विनोद कुमार धवन।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

*51 वीं मंडल स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता चयन एवं दल गठन 2024 -25 का हुआ समापन।*
51 वीं मंडल स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता चयन एवं दल गठन 2024 -25 का समापन समारोह गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जटनंगला में आयोजित हुआ।
संयोजक एवं प्रधानाचार्य उदय सिंह जाटव व मीडिया प्रभारी  नरेंद्र बाबा ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग भरतपुर संभाग  रहे ।
अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा ने  की ।
सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर योगेश्वर कुमार साध, ए सी बी ई ओ रिद्धि चंद जैन, हरिओम शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गंगापुर  शारीरिक शिक्षा  प्रभारी करणफूल मीणा, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारीलाल शाक्यवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
संयुक्त निदेशक विनोद कुमार धवन ने मंत्रालयिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आपने बेहतर प्रदर्शन करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान पक्का किया एवं आगे होने वाली प्रतियोगिता में भरतपुर संभाग को अच्छा परिणाम देंगे।
खेलों से मनुष्य का मन स्वस्थ रहता हैं।
अध्यक्षता कर रहे  कैलाश चंद मीणा ने कहा तनाव रहित रहने के लिए खेल खेलना आवश्यक है ।
खेलों से शरीर स्तुति दायक रहता है।
इससे पूर्व समारोह में  प्रधानाचार्य उदय सिंह जाटव, प्रशासनिक अधिकारी भरतपुर प्रताप सिंह, करौली संस्थापन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गंगापुर हेमराज शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गोविंद प्रसाद गुप्ता, प्रसून कुमार जैन, संजय कुमार शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर  स्वागत किया ।
कार्यक्रम का मंच संचालन फिजिकल टीचर भगत सिंह बेनीवाल ने किया ।
प्रतियोगिता में भरतपुर संभाग के प्रतियोगी कुल 845  खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट बॉल टेनिस, रस्साकसी, सतोलिया, खो खो, योगा, एथलेटिक्स 100, 200, 400 मीटर दौड़ व तस्करी फेक, भाला फेंक, गोला फेक एवम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य,      एकाभिनय आदि खेलों में अपना पसीना बहाकर राज्य स्तरीय हेतु अपना स्थान पक्का किया ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विनोद कुमार धवन ने ध्वज उतार कर समापन किया । व्याख्याता शारीरिक शिक्षा गंगापुर मुजम्मिल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र  राजावत, भूपाल  मीणा, लोकेश मीणा, शारीरिक शिक्षक युधिष्ठिर भाकर, ओमप्रकाश डागुर, रज्जो धोबी, विनीत मीणा, राजेश, सतवीर भाकर, केदार मीणा,राजीव मीणा, लक्ष्मी जादौन, राजीव, शारीरिक शिक्षकों ने निर्णायक, स्कोरर, टाइम की पर रेफरी की भूमिका में सुरेंद्र, अनूप, शैलेश डागुर रहे ।
यहां से चयनित व टीम कुचामन सिटी में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भरतपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)