हिण्डौन सिटी जिला करौली
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
मदरसे के मुफ्ती हुज़ैफ़ा क़ासमी ने बताया कि हर वर्ष की तरह मदरसा जामिया अरबिया सिद्दीकिया का सालाना जलसा (वार्षिकोत्सव) कल 12 फरवरी बुधवार को शाम 6 बजे से कुतकपुर स्थित मदरसा परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मेहमान खुसूसी मौलाना यामीन साहब (हापुड़) और मौलाना इस्लामुल हक साहब(सीतापुर) द्वारा समाज सुधार पर बयानात होंगे। जलसे में मदरसे में कुरआन को कंठस्थ याद कर के हाफ़िज़ और कुरआन के अनुवाद का ज्ञान हासिल कर आलिम बनने वाले मदरसे के छात्रों की दस्तरबंदी होगी तथा उनको सनद प्रदान की जाएगी। साथ ही मदरसे के छात्रों द्वारा तकरीर और शानदार प्रोग्राम पेश किए जाएंगे तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनामात से नवाज़ा जाएगा। आज मदरसे के निदेशक मुफ्ती खलील अहमद कासमी ने सालाना जलसे की तैयारियों का जायज़ा लिया।
मदरसे के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हिंडौन,करौली, सवाई माधोपुर,जयपुर, गंगापुर,टोडाभीम,बयाना, भरतपुर के मदरसों के संचालक,धर्म गुरु,गणमान्य लोग शिरकत कर बच्चों की हौसला अफज़ाई करेंगे।
