जटवाड़ा में देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित, माता की भेंटों पर झूमे श्रोता ।

Police news today
0
जटवाड़ा में देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित, माता की भेंटों पर झूमे श्रोता ।

हिंडौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। गांव जटवाड़ा के भूडारे बाजार में बीती रात्रि को देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माता की भेंटों एवं लांगुरिया गीतों पर श्रोता झूम उठे। इस अवसर पर माता रानी का दरबार सजाया गया तथा विभिन्न धार्मिक झांकियो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 9 बजे विधिवत रूप से किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के निवासी सैनिक राम अवतार सिंह गंधार की ओर से आयोजित किए गए देवी जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने रात भर रचनाएं प्रस्तुत की। रचनाओं पर श्रोताओं ने भी जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में शेखर शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों ने माता रानी की भेंट, भजन एवं लांगुरिया गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर हनुमान जी, राधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा एवं शंकर पार्वती की सजीव झांकियां सजाई गई। आकर्षक झांकियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन मंगलवार को तड़के 5:00 बजे प्रसादी वितरण के साथ किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)